India vs Australia 4th Test : Mohammed Siraj, Washington Sundar abused in Gabba| वनइंडिया हिंदी

2021-01-15 5




Days after Mohammad Siraj set a new standard for calling out poor crowd behaviour in Australia, he has been reportedly targeted by abusive members of the Gabba crowd on the first day of the fourth Test in Brisbane. According to a report in The Sydney Morning Herald, Siraj was repeatedly labelled a "grub" by a group of fans at the Gabba. This comes after the Indian team had lodged an official complaint with the ICC after a group of spectators at the Sydney Cricket Ground racially abused pacers Jasprit Bumrah and Siraj on the third and fourth day of the third Test.

ऑस्ट्रेलिया के फैंस सुधरने वाले नहीं हैं. जी हाँ, जो सिडनी में हुआ था. वो अब ब्रिसबेन में भी हो रहा है. मोहम्मद सिराज को एक बार फिर से गालियाँ पड़ी है. लोगों ने गाली दी है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिसबेन में खेले जा रहे गाबा के स्टेडियम में दर्शकों ने फिर से मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को लेकर हुटिंग की थी. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा ये जा रहा है कि मोहम्मद सिराज ब्लडी ग्रब कहकर दर्शक चिल्ला रहे हैं. अब इस मामले को फिर से संज्ञान में लिया जाएगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में और उसके दर्शकों के द्वारा बहुत हो रहा है. इससे पहले भी सिडनी टेस्ट में जब बवाल हुआ था. तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सहित उनके कोच जस्टिन लैंगर और सभी खिलाड़ियों ने भारतीय प्लेयरों से माफ़ी मांगी थी. और ये कहा था कि ब्रिसबेन में ऐसा नहीं होने देंगे. अगर ऐसा हुआ तो फिर खैर नहीं. पर ब्रिसबेन टेस्ट मैच के पहले दिन ही मोहम्मद सिराज के साथ फिर से बदसलूकी हुई है. जो कि निराशाजनक है.

#Siraj #WashingtonSunder #Gabba

Free Traffic Exchange